Chhattisgarh

ऑनलाइन खरीदी पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने क्या कहा लिए देखें विडियो.

Oplus_131072
जगदलपुर – inn24 (रविंद्र दास ) लोकसभा क्षेत्र के चर्चित सांसद महेश कश्यप ने आज धनतेरस पर खरीददारी के लिए स्वयं मार्केट पहुॅचे और खरीदारी की ,सांसद महेश कश्यप ने कहा कि लोग घरों से निकले और बाजारों में रौनक लाएं ,

ऑनलाइन खरीदी पर ज्यादा भरोसा ना करें ऑनलाइन एक सुविधा हो सकती है ..परंतु विश्वास की डोर स्थानीय व्यापारियों के साथ ही सुनिश्चित होती है .. स्थानीय व्यापारियों के साथ विश्वास और सेवा दोनों ही ग्राहकों को प्राप्त होती है , ऑनलाइन खरीदी एक विकल्प के रूप में अपना सकते हैं परंतु लोकल मार्केट से क्वालिटी सामग्रियों का खरीदी बिक्री किया जाना ज्यादा श्रेयस्कर होगा , क्योंकि आप व्यापारी को सामान की क्वालिटी के लिए उसकी शिकायत कर सकते हैं ऑनलाइन में बहुततायात देखा गया है कि घटिया क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन के माध्यम से ऊंची दाम में विक्रय करते है जो कहीं ना कहीं ठगी का धंधा बनता जा रहा है

. ऑनलाइन खरीदें एक विकल्प के रूप मे ही रखें , मेरा सभी से अपील है कि धनतेरस दीपावली के दिन लोकल मार्केट में आए और स्थानीय व्यापारियों से खरीदी करें ताकि व्यापारी का भी परिवार है सभी एक दूसरे से बंधे हैं .. व्यवसाय होगा व्यापार होगा तो बाजार गुलजार होगा रौनक होगी , तो सभी अच्छा होगा इसीलिए बाजार में रौनक लाइए ज्यादा से ज्यादा लोकल दुकानदारों से खरीदी करें क्योंकि लोकल दुकानदार ही समय बेसमय पर आपको सहायता कर सकता है ! इस मौके पर सांसद ने सभी को धनतेरस दीपावली की शुभकामनाएं दी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *