Chhattisgarh
ऐतिहासिक 75 दिनों तक चलने वाले बस्तर दशहरा का आज माता की ससम्मान डोली विदाई के साथ हुआ विधिवत समापन.
जगदलपुर inn24 रविंद्र दास- 75 दिवसीय ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व का अंतिम पड़ाव मां दंतेश्वरी एवं मावली माता की डोली बिदाई के साथ आज दशहरा का विधिवत समापन ,हुआ ,डोली विदाई का कार्यक्रम दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण मे किया गया जिसमें माता की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ गरिमामय बिदाई दी गई .. बता दें ऐतिहासिक बस्तर दशहरा जो की 75 दिनों तक चलता है जिसमें अमावस्या के दिन टूरलु खोटला लकड़ी की पूजा के साथ पर्व आरंभ होता है , इसके पश्चात डेरी गड़ाई , काचन गादी जात्रा , निशा जात्रा , मावली परघाव , भीतर रैनी , बाहर रैनी , कुटुंब जात्रा सहित कई अन्य रस्मों के पश्चात आज विधि विधान के साथ माता की ससम्मान विदाई कार्यक्रम किया गया , कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में जिया डेरा पर माता की डोली की पूजा अर्चना के पश्चात अंतिम विदाई के साथ इस ऐतिहासिक 75 दिवसीय दशहरा पर्व का विधिवत रूप से समापन हुआ .