Chhattisgarh

एस पी, ए एस पी एवं सी एस पी टीम ने किया सीमा चौकी , चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण .

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत स्थापित अंतर राज्यीय सीमा एसएसटी चेक पोस्ट तारापुर, भेजापदर ,धनपूंजी का जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई चेकिंग।एसएसटी चेक पोस्ट तारापुर, भेजापदर ,धनपूंजी मे तैनात कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने दिया गया निर्देश ,,विदित है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के मददेनजर पुलिस अधीक्षक  सुलभ कुमार सिंहा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग,नगर पुलिस अधीक्षक  उदित पुष्कर (भा. पु. से.) के द्वारा थाना नगरनार अंतर्गत उड़ीसा राज्य से लगे हुए सीमावर्ती एसएसटी चेक पोस्ट तारापुर ,भेजापदर, धनपूंजी मैं तैनात कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हिदायत देते हुए देते हुए सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से होने वाले अवैध शराब एवं अवैध गांजा तस्करी, फ्री बीस को रोकने सख्त निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *