भूपेश सरकार जाते ही गरवा गौठानो से निकल कर पहुंची एटीएम….. कुसमुंडा एटीएम में गायों का जमावड़ा…

कोरबा – बात का लहजा थोड़ी मजाकिया है पर कुसमुंडा क्षेत्र के एटीएम में आजकल जिस तरह गायों का जमावड़ा है यही कहा जा सकता है की गायों को लेकर तत्कालीन भूपेश सरकार ने जो योजनाएं बनाई थी वास्तविक धरातल में स्थिति बिल्कुल विपरित थी। ताजा उदाहरण कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर स्थित एसबीआई एटीएम का है, जहां एटीएम के अंदर और बाहर गायों का जमावड़ा है। बैंक प्रबंधन के द्वारा पहले यहां २४ घंटे एक गार्ड की ड्यूटी लगाई जाती थी परंतु आजकल ऐसा लगता है की ये ड्यूटी का जिम्मा इन मवेशियों के हाथों में है। यह तस्वीर बीते रविवार की देर शाम की है। जिसे हमारे एक पाठक ने भेजी है। वे देर शाम एटीएम पैसे निकालने गए थे तो ये हाल देख कर उन्होंने तस्वीरें हमसे साझा करते हुए एटीएम की दुर्दशा बताई। वहीं कॉलोनी क्षेत्रों में गाय पालने वाले लोगों का भी कम दोष नही है वे भी दूध निकालने तक ही गायों को घर के दरवाजे पर रखते है बाकी समय कॉलोनी की सड़को पर छोड़ देते हैं,जिस वजह से हालत ऐसे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *