एसईसीएल सदस्यता जागरूकता के तहत कुसमुंडा में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, काका स्पोर्ट्स ने जीता खिताब
एसईसीएल सदस्यता जागरूकता के तहत कुसमुंडा में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, काका स्पोर्ट्स ने जीता खिताब..
एसईसीएल, कुसमुंडा क्षेत्र – “Special Campaign-4.0” (विशेष अभियान : 4.0) तीन दिवसीय, फुटबाल प्रतियोगिता दिनांक 27 से 29 अक्टूबर – 2024
स्थान : जेआरसी, फुटबाल मैदान विकास नगर,कुसमुंडा।
बीते दिनांक 27अक्टूबर -2024 को एसईसीएल कुसमुंडा की ओर से विशेष अभियान के तहत स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत ” स्वछता ही संस्कार ” के थीम पर जन -जन तक स्वछता के अभियान पहुँचाने एवं इसे एक जन आंदोलन बनाने हेतु कुसमुंडा क्षेत्र के निकटतम ग्रामीणों, रहवासियो के बीच प्रचार -प्रसार करने हेतु यह प्रतियोगिता को आयोजन किया जा रहा है। आज प्रतियोगिता का उदघाटन के मुख्य अतिथि एस के मल्लिक, महाप्रबंधक (कार्मिक ) /क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कुसमुंडा रहें l
उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कर खेल प्रारम्भ करने की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में आस-पास विभिन्न ग्रामीणो के खिलाड़ियों के 16 टीमों ने अपनी भागीदारी दी है। जिसमें 14 टीम बॉयज, और दो टीम महिलाओ की थी। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी l ” Final Day Function “
Spacial Campaign 4.0
दिनांक 27/10/2024 से प्रारम्भ यह तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता लोगो और प्रतिभागियों के उत्साह पर चार दिवसीय प्रतियोगिता मे परिवर्तन हो गया और 13 Boys Team के स्थान पर 15-Boys Team ने भाग लिया साथ ही साथ अच्छी बात यें रहीं की 2 Girls Team ने भी बड़े उत्साह से इस प्रतियोगिता मे भाग लेकर इस प्रतियोगिता को बहुत ही मनोरंजक और उत्साहवर्धक बना दिया l
अंत आज दिनांक 30/10/2024 को संध्या कालीन इस प्रतियोगिता का अन्तिम मुकाबले मे काका स्पोर्ट्स क्लब कुसमुंडा ने FC club कोरबा को 2 गोलो से करारी शिकस्त के साथ विजेता के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया
और जैसे ही कक्का की टीम ने विजयी गोल दागा। पूरा मैदान तालियों के गड़ग़ड़ाहट से घूंज उठा l
आज की इस अन्तिम मुकाबले एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि रहें एस के मल्लिक महाप्रबंधक (कार्मिक)/ क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूम व्ही के मनोहर, कंपनी स्टीरिंग कमिटी एसईसीएल रहें lसभी Winner Team एवं Runner Team के खिलाड़ियों को पुरस्कार के साथ ट्रॉफी मुख्य एवं विधिष्ट अतिथि के कर कमलों से सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों के सहयोग से प्रदान किया गया l