एसईसीएल कुसमुंडा के सेवानिवृत अधिकारी जेराल्ड शाह का निधन..
कोरबा – जिले के एसईसीएल कुसमुंडा के सेवानिवृत खनन विभाग के अधिकारी जेराल्ड शाह का बीते सोमवार को रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है।श्री शाह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वे निमोनिया से पीड़ित थे और कोरबा के कृष्णा हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे थे। इसके बाद तबियत अधिक बिगड़ने पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें रायपुर रेफर किया गया था। जेराल्ड शाह अपने पीछे पत्नी और दो बेटी का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनकी पत्नी श्रीमती अंजली शाह कुसमुंडा स्थित बीकन स्कूल में वरिष्ठ शिक्षिका है। दिवंगत श्री शाह के लिए कुसमुंडा परिवार ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हैं।