Chhattisgarh

एसईसीएल कुसमुंडा के अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बावजूद नहीं मिला तीन महीने का वेतन और बोनस, ठेका मजदूर करेंगे खदान बंद हड़ताल

सतपाल सिंह

एसईसीएल कुसमुंडा के अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बावजूद नहीं मिला तीन महीने का वेतन और बोनस, ठेका मजदूर करेंगे खदान बंद हड़ताल..

कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेका कंपनी ट्रिपल एस जी वी द्वारा अपने सैकड़ों कामगारों को बीते तीन माह का वेतन और दीपावली बोनस नहीं दिया गया है। जबकि एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन,ठेका कंपनी और मजदूरों के मध्य हुई त्रिपक्षीय वार्ता में दीपावली के पूर्व मजदूरों के बकाया संपूर्ण वेतन और दीपावली बोनस देने की बात कही गई थी। आज दीपावली पर्व बीत चुका है बावजूद इसके कामगारों को कोई भी भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में मजदूर विवश होकर हड़ताल पर जायेंगे। मजदूरों का कहना है कि एसईसीएल महाप्रबंधक कुसमुण्डा क्षेत्र के साथ परियोजना प्रबंधक SSSJV, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कुसमुण्डा क्षेत्र, वरि प्रबंधक (कार्मिक) एवं प्रबंधक (कार्मिक) कुसमुण्डा परियोजना के साथ SSSJV में तत्कालीन कार्यरत समस्त ठेका कर्मियों के साथ दिनांक 26.10.2024 सायं 05:00 कुसमुण्डा क्षेत्र के कांफ्रेस हॉल में त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न हुई थी। उक्त बैठक में ठेका कर्मियों को दिवाली से पहले बोनस का भुगतान एवं पिछले तीन माह (अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर 2024) को वेतन माह जुन 2024 को बेस बनाकर दिनांक 11.11.2024 तक किये जाने पर आम सहमति बनी थी। परंतु दिवाली उपरांत अभी तक बोनस का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण हम सभी में यह संशय बना हुआ है कि दिनांक 11.11.2024 तक हमे अपना पिछला वेतन मिल पायेगा अथवा नही। उक्त संबंध में हमें बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। यदि दिनांक 11.11.24 तक हमें उक्त समस्त वेतन तथा बोनस का भुगतान नही किया जाता है तो दिनांक 12.11. 2024 को समस्त ठेका कर्मी खदान का कार्य बंद/बाधित करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एसईसीएल प्रबंधन एवं शासन-प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *