ChhattisgarhKorbaSECLSECL

एसईसीएल कुसमुंडा अधिकारियो ने आज फिर पकड़ा चोरी का कोयला लोड ट्रेलर, अपराधियों में मचा हड़कंप

सतपाल सिंह

एसईसीएल कुसमुंडा अधिकारियो ने आज फिर पकड़ा चोरी का कोयला लोड ट्रेलर, अपराधियों में मचा हड़कंप..

KB Automobile kusmunda
श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में बीते शनिवार को चोरी के कोयला लोड एक ट्रेलर को एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन के अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा है। जिसे कुसमुंडा पुलिस के हवाले कर दिया गया,पुलिस ने पूरे मामले पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की सुबह कुसमुंडा खदान के 25 नंबर कांटा से सीजी 10 बीएम 9236 कोयला लेकर निकलती है,गाड़ी बाहर निकलने के लिए ओके हो जाती है,अब गाड़ी को बाहर निकलना होता है,लेकिन ट्रेलर का चालक ट्रेलर को लेकर लोडिंग पॉइंट चला जाता है जहां पर क्षमता से अधिक लगभग 6 टन कोयला और लोड कर लेता है, इसके बाद वह फिर से कांटा घर के रास्ते से होते हुए बाहर निकलने का प्रयास करता है इस दौरान रोड सेल के अधिकारियों की नजर उसे ट्रेलर पर पड़ती है उसे रुकवाया जाता है फिर से कांटा किया जाता है तो उस टेलर में 6 टन अधिक कोयला पाया जाता है। इसके बाद कुसमुंडा पुलिस को सूचना दी जाती है साथ ही साथ प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी जाती है। इधर ट्रेलर को कांटा घर से थोड़ी दूर आगे एक नंबर बेरियल के पास खड़ा कर दिया जाता है, उच्च अधिकारियों एवं पुलिस के आने से पहले ट्रेलर चालक बड़ी चालाकी से ट्रेलर में लोड अतिरिक्त कोयला को खाली कर देता है और मौके से फरार हो जाता है, उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं पुलिस के सामने गाड़ी का फिर से वजन किया जाता है जिसमें गाड़ी में कोयला बराबर पाया जाता है लेकिन उसे ड्राइवर की चालाकी यहां पर नहीं चलती क्योंक प्रबंधन के अधिकारी इससे पहले जब रीवेट करते हैं, उस समय की वीडियो फोटो टाइमिंग के अनुसार बनाकर रख लेते है।पुलिस द्वारा ट्रेलर को जप्त कर लिया जाता है,साथ ही प्रबंधन की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध भी किया जाता है। पूरे मामले की फिलहाल अभी जांच की जा रही है, जांच उपरांत इस चोरी में शामिल लोगों पर कार्यवाही की बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है। लिंक पर जाकर देखें मौके की वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=0sUR3wJuivEzqpwi