ChhattisgarhKorbaSECL

एसईसीएल कर्मी ने लगाई फांसी, दरवाजा तोड़ कर कमरे में दाखिल हुई पुलिस

सतपाल सिंह

KB Automobile kusmunda korba

एसईसीएल कर्मी ने लगाई फांसी, दरवाजा तोड़ कर कमरे में दाखिल हुई पुलिस..

बहुत बहुत बधाई,शुभकामनाएं

 

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत एक एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा परियोजना में केटेगिरी वन कर्मी गोपाल राम पिता धनसाय उम्र 42 वर्ष भटगांव निवासी वर्तमान में विकास नगर कुसमुंडा के एम 444 में निवासरत था। उसके साथ सूरत लाल भी एक ही क्वार्टर में रहता था। सूरत बीते सोमवार को अपने गांव चला गया था आज मंगलवार की सुबह गोपाल से संपर्क करने के लिए उसके साथियों ने प्रयास किया उसे फोन भी लगाया,साथ ही क्वार्टर का दरवाजा भी खटखटाया पर किसी प्रकार से उससे संपर्क नही हो पा रहा था। ऐसे में अनहोनी की आशंका में कुसमुंडा पुलिस से संपर्क किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची,खटखटाने पर कोई आवाज नहीं होने पर पड़ोसियों के सामने दरवाजे को तोड़ा गया,जिसके बाद का दृश्य देख सभी हतप्रभ रह गए। कर्मी ने कमरे में लगे पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। बताया जा रहा की मृतक का परिवार भटगांव क्षेत्र में निवासरत है,जिन्हे सूचना दी गई है। फिलहाल मृतक ने किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया इसकी जांच की जा रही हैं।

जागो कोरबा प्रशासन जागो – देखो कोरबा प्रशासन देखो, थोड़ी देर बरसात में सड़के हुई लबालब

Related Articles