Chhattisgarh

एसईसीएल कर्मी के पुत्र की रायपुर में सड़क हादसे में मौत

एसईसीएल कर्मी के पुत्र की रायपुर में सड़क हादसे में मौत..

सर्वसुविधा युक्त आवास

कोरबा – जिले के एसईसीएल दीपका कॉलोनी निवासी छात्र की रायपुर में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। वह रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सूचना पर परिजन रायपुर रवाना हो गए हैं। एसईसीएल गेवरा में कार्यरत आनंद कुमार साहू के पुत्र दीपक मैट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। वह पश्चिम बंगाल निवासी संदीप राय (28) के साथ किराए के मकान में रहते थे। दोनों फोटोग्राफी करते थे। दीपक पढ़ाई भी कर रहा था। बुधवार रात वह अपने साथी के साथ कार विधानसभा रोड रायपुर के स्वर्ण भूमि के पास तड़के 3.30 बजे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो इसमें दोनों की मौत हो गई।घटना का कारण ओवर स्पीड बताया गया है। दीपक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय कला मंच सह प्रमुख रायपुर महानगर भी थे।

Related Articles

Back to top button