AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorba
एसईसीएल कर्मी के पुत्र का बाइक के साथ संदिग्ध हालत में मिला शव, कुसमुंडा पुलिस जुटी जांच में
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर एम डी कॉलोनी निवासी अमित कुमार चंद्रा पिता गौटीया चंद्रा उम्र तकरीबन 23 वर्ष का शव कुचेना क्षेत्र में बाइक के साथ मिलने पर सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के अनुसार अमित रात भर से घर नही आया था,सुबह कुचेना से किसी ने एम डी कॉलोनी में सूचना दी की बाइक क्रमांक CG 12 BK 1749 के साथ एक युवक काले जैकेट और नीली जींस में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके फोटो खींच का भेजा गया। जिसके बाद अमित के पिता कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो अपने बेटे को इस अवस्था में देख उनके होश फाख्ता हो गए। फिलहाल घटना कैसे हुई है इसकी जानकारी नहीं मिली है।ठंड की वजह से मृतक का शव अकड़ चुका है। मामले की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई है।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।