एसईसीएल कर्मी की हृदयघात से मौत,कुसमुंडा क्षेत्र की घटना….
कोरबा – सामान्य दिनचर्या में मशगूल ३६ वर्षीय एस ई सी एल कर्मी के सीने में अचानक दर्द उठता है,आनन फानन में अस्पताल ले जाते वक्त व्यक्ति की सांसे थम जाती है,एक हंसता खेलता परिवार पर एक पल में ही दुखों का पहाड़ टूट जाता है। मिली जानकारी के अनुसार एस ई सी एल कुसमुंडा परियोजना में पदस्थ (केटीगिरी वन) गोकुल प्रसाद की आज सुबह अचानक तबियत खराब हुई,आनन फानन में उसे विकास नगर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी सांसे थम चुकी थी,डॉक्टर ने प्राथमिक जांच उपरांत हृदयघात से मौत होना बताया,घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई,पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक गोकुल प्रसाद सोहागपुर एरिया से ट्रांसफर होकर कुसमुंडा आया हुआ था,गेवरा बस्ती में किराए के मकान में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ निवास कर रहा था। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे परिवार सहित उनके एस ई सी एल कर्मी साथियों में शोक का माहौल है।