एसईसीएल,कुसमुंडा क्षेत्र ने मनाया हिंदी राजभाषा पखवाड़ा..
कोरबा/कुसमुंडा- एसईसीएल कंपनी स्तर पर सभी क्षेत्रों में हिंदी राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 14.09. 2024 से 28.09.2024 तक मनाया गया।इस पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रकार के हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य तौर पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता,टीका टिप्पणी प्रतियोगिता, हिंदी व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता ,हिंदी चित्र आधारित कहानी प्रतियोगिता, हिंदी स्वर रचित काव्य पाठ प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं अधिकारियों के लिए अलग से टिप्पणी आलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में कार्यरत समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कर्मचारियों को प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के आसन पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह आसंदी रहे।श्री सिंह के साथ महाप्रबंधक संचालन संचालन एस टी पाटिल,महाप्रबंधक विद्युत यांत्रिकी प्रशांत नदी,महाप्रबंधक उत्खनन सौमित्र चंद्र,महाप्रबंधक योजना परियोजना प्रकाश राय,क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सरत कुमार मल्लिक वा अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस पूरे पखवाड़ा को सफल बनाने में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सरत कुमार मलिक,वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक वीरेंद्र कुमार ,प्रबंधक कार्मिक पीके सिंह सहायक प्रबंधक दीप्ति रंजन प्रधान साथी कार्मिक विभाग के कर्मचारी की भूमिका सराहनीय रही। रिपोर्ट अर्जुन मुखर्जी।