एम्स में नौकरी पाने का आखिरी मौका, 1000 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्तियां, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें Apply

एम्स में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भुवनेश्वर और रायपुर की ओर से 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है।इसकी लास्ट डेट 31 जुलाई है, इच्छुकर और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है। इन दोनों भर्तियों की सारी जानकारी नीचे दी गई है, लेकिन छूट और आवेदन के बारे में जानने के लिए उम्मीदवार AIIMS की वेबसाइट पर जा सकते है।

पदों का विवरण

  1. सीनियर नर्सिंग ऑफिसर-91
  2. स्टोर कीपर-10
  3. कैशियर-13
  4. कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक-32
  5. मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन -38
  6. वायरमैन-20
  7. फार्मासिस्ट ग्रेड 2-27

आयु सीमा – एम्स भुवनेश्वर की भर्ती में पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग तय की है। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए।

योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रासंगिक स्ट्रीम या विषय में ग्रेजुएट की डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।आयु में छूट सरकार के अनुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर की ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए अनारक्षित/ओबीसी उम्मीदवारों को 3000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपये का शुल्क लागू है। साथ ही दिव्यांगों को शुल्क से छूट दी गई है।

वेतनमान– 9300 हजार से लेकर 1 लाख 5 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस –उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी (CPT) टेस्ट देना होगा, जिसमें न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना जरूरी है।बता दें कि स्किल टेस्ट/सीपीटी क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा।

आवेदन की आखरी तारीख – इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एम्स भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsshubaneswar.nic.in पर जाना होगा। नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के अंदर फॉर्म जमा करना होगा। नोटिफिकेशन 1 जुलाई को जारी किया गया था। इस हिसाब से फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *