Chhattisgarh
एनटीपीसी सीपत के द्वारा विकास में नाम पर पर्यावरण का किया जा रहा विनाश
दीपक वैष्णव सीपत

एनटीपीसी सीपत के द्वारा विकास में नाम पर पर्यावरण का किया जा रहा विनाश
बिलासपुर सीपत/ एनटीपीसी सीपत के द्वारा पर्यावरण विकास नहीं विनाश किया जा रहा है हमारे बिलासपुर के शासन प्रशासन मौन है कई महीनो से एनटीपीसी से ग्राम कौडिया रोड में वयस्क पेड़ के ऊपर मिट्टी पत्थर डालकर दबाया जा रहा है जो पेड़ नहीं दब रहे हैं उनको जेसीबी से तोड़ा जा रहा है ताकि एनटीपीसी सीपत के द्वारा खराब मलबा वहां डाला जा सके एनटीपीसी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की बात करते हैं बड़े-बड़े दावा करते हैं एनटीपीसी पर विनाश में लगे हैं डैम के राखड से क्षेत्रवासी परेशान है लेकिन क्षेत्रवासी का स्थिति दयनीय है। डेम के पानी रिसाव से किसानों के खेत में दलदल हो गया है दलदल का मुआवजा देने में भी एनटीपीसी भेदभाव किया जा रहा है।