एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 19 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत देवरी की शासकीय प्राथमिक शाला में स्कूल बैग का वितरण किया गया

BILASPUR एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 19 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत देवरी की शासकीय प्राथमिक शाला में स्कूल बैग का वितरण किया गया। समिति की अध्यक्षा श्रीमती साधना पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा-1 से 5वीं तक के करीब 100 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग प्रदान किए गए।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के प्रति संगवारी महिला समिति की सक्रिय सहभागिता न केवल उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों को सुदृढ़ बना रही है, बल्कि समुदाय के विकास के प्रति जागरूकता भी बढ़ा रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में किए जा रहे ये प्रयास समिति को और अधिक सजग और संवेदनशील बना रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती साधना पाण्डेय ने कहा, “शिक्षा किसी भी छात्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। बच्चों तक शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं पहुंचाना हमारे लिए गर्व की बात है। हमें विश्वास है कि ये छोटे-छोटे सहयोग उनके भीतर आत्मविश्वास जगाने और पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने में सहायक होंगे।”
इस अवसर पर संगवारी महिला समिति की वरिष्ठ सदस्यागण उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के पश्चात, संकुल प्रभारी श्री धर्मेन्द्र गौरहा एवं देवरी प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण कुमार रात्रे ने संगवारी महिला समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।