एनएसएस वालेंटियर वैदेही गुप्ता ने किया स्वेच्छिक रक्तदान, दिया समाजसेवा का संदेश

चांपा : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की सक्रिय सदस्य और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय भिलाई के यू टी डी में बी टेक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रा वैदेही गुप्ता ने मानवता की सेवा में एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। उनके इस कार्य ने न केवल ज़रूरतमंदों की सहायता की, बल्कि युवाओं के बीच सामाजिक ज़िम्मेदारी और जनसेवा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।
वैदेही गुप्ता ने कहा, “रक्तदान एक छोटा-सा प्रयास है जो किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। यह न केवल किसी अन्य की मदद करता है, बल्कि स्वयं को भी स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाता है।”
उनके इस कार्य की सराहना कॉलेज प्रशासन, एनएसएस प्रभारी और साथी विद्यार्थियों ने की। एनएसएस इकाई के समन्वयक ने कहा, “वैदेही गुप्ता जैसे वालेंटियर हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने एक उदाहरण पेश किया है कि किस प्रकार युवा अपनी भूमिका निभाकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।”
यह स्वेच्छिक रक्तदान उन्होंने अपनी माताजी रक्तदानी व्याख्याता श्रीमती रेखा गुप्ता और पिताजी छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता से प्रोत्साहित होकर किया है।
एनएसएस का मूल उद्देश्य ‘मैं नहीं, आप’ की भावना को आगे बढ़ाना है, और वैदेही गुप्ता ने इस उद्देश्य को अपने कार्य से सार्थक किया है।