एनएमडीसी में नौकरी लगवाने के नाम पर 81,000 रु की धोखाधड़ी करने वाला ठग गिरफ्तार.

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, क दिशा-निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार के मार्गदर्शन में थाना नगरनार पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कम में पुलिस द्वारा नौकरी के लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफतार किया गया।प्रार्थी परसुराम गोंडा निवासी ग्राम बेलगाव (उड़ीसा) द्वारा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज से लगभग आठ माह पूर्व माह जनवरी 2023 में मरनी के कार्यक्रम में मेरे रिस्तेदार लखेश्वर नाग तथा उसका लड़का प्रकाश नाग निवासी माडपाल मेरे घर ग्राम बेलगांव (उड़ीसा) में आये और प्रकाश बोला सिक्युरिटी काम मत करना मामा एनएमडीसी के अंदर टाटा कंपनी में काम करता हूं, वहीं पर तुम्हे मेन्टेनेंस में लगवा दूंगा कहकर मुझसे व मेरे पहचान के अन्य 10-15 लोगों से गुगल के माध्यम कुल 81,000/- रूपये नौकरी लगवाने के नाम पर लिया है और आज तक किसी को नौकरी नही लगवाया है, और धोखाधडी किया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना नगरनार में अपराध के 138/2023 धारा 420 भादवि कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

गिरफ्तार आरोपी(1) प्रकाश नाग पिता लखेश्वर नाग जाति माहरा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम माडपाल पुजारी पारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ.ग.)भुमिका – नगरनार थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा ( भापुसे) स.उ.नि. श्री हरवान सिंग, श्री महेन्द्र ठाकुर प्र.आर. खेदू राम ठाकुर, रमेश पासवान, अहिलेश नाग

 

*

|||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *