एच.आर. जी. स्मृति हायर सेकंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
जिला रिपोर्टर शक्ति - उदय मधुकर

सक्ती विकासखंड अंतर्गत ग्राम लवसरा में संचालित अग्रणी संस्था एचआरजी स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल लवसरा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । 7 मई को घोषित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों पर नजर डालें तो इस संस्था में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं जिसमें कक्षा दसवीं में कु. खुशबू साहू 95.3% कु. रागिनी गुप्ता 82 % कु. सुमन बरेठ 73 % कु. प्रीति साहू 71.5 % कु. मनीषा यादव 70.5 % कु. नेहा बरेठ 69.5 % सचिन सिँह 68.6% कु तुलसी धिवर 63% के साथ प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए इसी प्रकार हायर सेकेंडरी मे कु. प्रियंका सिदार 65.8 % कु गायत्री सिदार 65.4% कु ईश्वरी बरेठ 64.8% कु गरिमा साहू 63.8% कु भुनेश्वरी पटेल 61.8 % के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं कक्षा 8 वी मे प्रथम स्थान कु. लक्की साहू 97 % द्वितीय स्थान कु शैलपुत्री चौहान 94 % तृतीय स्थान दानिश सिदार 90.7 % एवं कक्षा 5 वी मे प्रथम कु. दीपिका धिवर 96.8% द्वितीय कु. धानिता कुर्रे 93.5% एवं कु. मोनीका बरेठ 90.7% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम उल्लेखनीय रहा विद्यालय के संचालक आकाश साहू ने इस अच्छे परीक्षा परिणाम का श्रेय शिक्षक शिक्षिकाओं सहित परिवार के सदस्यो के साथ ही छात्र छात्राओं के कठिन परिश्रम एवं कड़ी मेहनत को दिया है । विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं के घर परिवार एवं आसपास में हर्ष का माहौल व्याप्त है।