
एक लाख 51हजार पुरस्कार की *”कका कप”* अंतर्राजीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
रविन्द्र दास
जगदलपुरinn24.. बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के राजेन्द्र नगर वार्ड क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 19 अप्रैल बुधवार से स्थानीय गाँधी मैदान में “कका कप” क्रिकेट प्रतियोगिता शुरुवात की जा रही है। राजेंद्र नगर वार्ड क्रिकेट टीम के अध्यक्ष एवं पार्षद कमलेश पाठक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि “कका कप” रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अंतर्राजिय स्तर का प्रतियोगिता होगा जिसमें बस्तर जिले के तटीय राज्य उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश एवं महाराष्ट्र की टीमें भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिससे “कका कप” प्रतियोगिता में काफी दिलचस्प मुकाबले होने की संभावना है। बुधवार 19 अप्रैल को शाम 6.30 बजे स्थानीय गांधी मैदान में “कका कप” प्रतियोगिता का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के आबकारी एवं उद्योग मंत्री व बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा बस्तर सांसद दीपक बैज एवं संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन पार्षद विक्रम डांगी की उपस्थिति में की जाएगी, इस प्रतियोगिता में पुरस्कार के रूप में नगद राशि दिये जायेंगें, रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगता “कका कप” में विजेता टीम को एक लाख 51हजार रुपय, उपविजेता टीम को 75 हजार एवं तीसरा स्थान पाने वाले टीम को 21 हजार पुरस्कार राशि रखा गया है। इसके अलावा मेन ऑफ़ दी मैच, मेन ऑफ़ दी सीरिज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फिल्डर और बेस्ट दर्शक के लिये भी नगद पुरस्कार का प्रावधान रखा गया है, रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता “कका कप” में भाग लेने सीमित टीमों को इंट्री दी जायेगी,जिसका प्रवेश शुल्क मात्र पांच हजार रूपये रखा गया है,19 अप्रैल को प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा, प्रत्येक दिन तीन मैच खेले जायेंगें, टीम फिक्सर तय होने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल की तिथि तय की जायेगी।