
एक या दो नहीं बल्कि चार-चार खूंखार मगरमच्छ को खाना खिलाते दिखा शख्स, दिल दहला देगा VIDEO
पानी का शैतान कहे जाने वाले मगरमच्छ से इंसान तो इंसान खूंखार जानवर भी दूरी बनाना पसंद करते हैं. मगरमच्छ को यूं तो बेहत खतरनाक और जबरदस्त शिकारी माना जाता है. कहा जाता है कि, यह अपने शिकार को बुरी तरह नोच-फाड़ कर पल भर में गटक लेते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर मगरमच्छ से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ में उनको शिकार करते, तो कुछ में शांत घूमते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि, इस वीडियो में एक या दो नहीं, बल्कि चार-चार मगरमच्छ को एक शख्स अपने हाथों से निवाला खिलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी भी रूह कांप उठेगी.
https://twitter.com/cctvidiots/status/1648001142700507136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1648001142700507136%7Ctwgr%5Ecc7180f1a37845ada958071af4ea8c2f9cbb8a05%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fwildlife-shocking-video-man-shown-feeding-the-dreaded-crocodile-magarmach-ko-hath-se-khana-khilata-aadmi-magarmach-video-3957707
मगरमच्छ से जिगरी यारी….सुनने में ही अजीब लग रहा है. ज्यादातर लोग पानी के इस शैतान के नाम भर से कांप उठते हैं. सोचिए अगर वो सामने आ जाए, तो क्या होगा. वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक शख्स नदी किनारे बैठकर मगरमच्छों को बकायदा अपने हाथ से मांस के टुकड़े खिलाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर कुछ सेकंड्स के लिए आपको भी अपनी नजरों पर यकीन नहीं होगा. वीडियो में शख्स एक या दो नहीं, बल्कि चार-चार मगरमच्छों से घिरा नजर आ रहा है. इस दौरान मगरमच्छ लाइन पानी में नजर आ रहे हैं. वहीं शख्स नदी के किनारे पत्थरों पर बैठकर मगरमच्छों को एक-एक कर बाहर बुलाते नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @cctvidiots नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इसी साल 17 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4.8 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 48.5K लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा.’ वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि, ये मगरमच्छ वीडियो में दिख रहे शख्स के पालतू जानवर हैं, जिन्हें वो खाना पीना खिलाता है और अच्छे से व्यवहार करता है. हालांकि, ऐसे जानवरों का पालतू हो जाना भी आसान नहीं होता. ऐसे में शख्स की हिम्मत की दाद देनी होगी.