एंड्रॉयड को एप्पल बनाने की तैयारी में गूगल, जल्द लेकर आ रहा है ये नया फीचर ?

तकनीक के इस दौर में गूगल ने अपनी एक अलग ही कमान संभाल ली है। दिन-प्रतिदिन अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स से अवगत कराने में गूगल कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी दिशा में काम करते हुए अब गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एप्पल की सुविधा देने की ठानी है और एक बेहद ही बेहतरीन फीचर लाने की ओर प्रयासरत है। जल्द ही यह फीचर आप सब के फोन में नज़र आएगा,तो आइए जानते हैं गूगल के इस नए फीचर के बारे में।

इस नए फीचर का नाम है “लिंक यौर डिवाइसेज” फीचर और जैसा की नाम से जाहिर होता है, यह आपके डिवाइस को लिंक करने के लिए लाया जाएगा। इस फीचर के द्वारा आप अपने सभी डिवाइस को लिंक कर सकते हैं, जो की आपके एक ही गूगल अकाउंट से साइन इन हैं। इस फीचर से आप अपने किसी भी डिवाइस से किसी भी डिवाइस में कॉल स्विच कर सकते हैं और साथ ही आपको इंटरनेट शेयरिंग में भी इससे मदद मिल सकती है। यह फीचर पहले से ही एप्पल डिवाइसेज में मौजूद है, एप्पल में सभी डिवाइस एप्पल आईडी से जुड़े होते हैं, ठीक उसी तरह अब एंड्रॉयड को भी लिंक करने की प्रक्रिया में यह गूगल की तरफ से पहला कदम है ।

दरअसल, यह फीचर आपके एंड्रॉयड फोन के सेटिंग्स मेनू में “Link Your Devices” के रूप में मिलेगा और साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर भी मिलेगा ।गूगल का यह फीचर Apple ID की तरह ही काम करेगा। जैसे की सभी एप्पल डिवाइसेज एप्पल आईडी से कनेक्ट रहते हैं, उसी तरह से यह फीचर आपके सभी एंड्रॉइड डिवाइसेज को एक साथ कनेक्ट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, Google ने सुझाव दिया है कि कॉल कंटीन्यूटी फीचर को अन्य एंड्रॉइड फोन पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में अगर यूजर्स के पास दो एंड्रॉइड फोन हैं तो इस फीचर के आने के बाद वो दोनों फोन्स पर एक ही कॉल कर पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *