KorbaNATIONALसमाचार

ऊषा टंडन को मिली डॉक्टरेड की उपाधि

अभिषेक आदिले

ऊषा टंडन को मिली डॉक्टरेड की उपाधि

इतिहास एवं पुरातत्व विभाग शोध संस्थान संग्रहालय के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साहित्य/पुरातत्व का 23 वा अनोखा महाभव्य अनुष्ठान के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वाचस्पति की मानद उपाधि (डॉक्टरेट अवार्ड ) से श्रीमती उषा टंडन को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आयोजन पांच चरणों में किया गया प्रथम चरण में प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में मृणाल मीणा जिला कलेक्टर शामिल अध्यक्षता डॉ रामविजय शर्मा के द्वारा किया गया 

कार्यक्रम में 15 राज्यों से 251 प्रतिष्ठित इतिहासविद,साहित्यविद, समाज शास्त्री , पुरातत्व विद, अधिकारीगण शामिल हुए l कार्यक्रम का आयोजन डॉ.वीरेंद्र सिंह गहरवार राष्ट्रीय अध्यक्ष इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय के द्वारा किया गया। श्रीमती उषा टंडन डा . वीरेन्द्र कुमार टंडन की पत्नी एवं गीता कोचिंग बिलासपुर की डायरेक्टर हैं

Related Articles