Chhattisgarh

ऊर्जा महिला समिति द्वारा सामाजिक उत्थान हेतु कुसमुंडा क्षेत्र किए गए अनेकों कार्य श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा बतौर मुख्याथिति रही उपस्थित 

ऊर्जा महिला समिति द्वारा सामाजिक उत्थान हेतु कुसमुंडा क्षेत्र किए गए अनेकों कार्य,श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा बतौर मुख्याथिति रही उपस्थित…

प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सायकल, स्कूल बैग,कॉपी, किताब व कंपास बॉक्स देकर किया गया प्रोत्साहित,सफाई कर्मियों को ड्रेस और साड़ी का किया गया वितरण,वृद्धाश्रम के बुजुर्गो को बांटी गई वॉकर और स्टिक….  श्रीमती पूनम मिश्रा के साथ उनके दो दिवस के कुसमुंडा प्रवास पर हमारे चैनल के द्वारा की गई साक्षात्कार की देखे वीडियो..

कोरबा/कुसमुंडा – एसईसीएल की अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न नाम से संचालित महिला समितियां समाज सेवा में हमेशा से अग्रसर है। जिनमें कुल 15 समितियां पूरे सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों को सतत मदद करती आ रही हैं। इसी कड़ी में बीते सोमवार को ऊर्जा महिला समिति में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत सर्वमंगला मंदिर परिसर में वृद्धाश्रम में रहने वाले जरूरतमदो को वॉकर और छड़ी का वितरण किया गया। साथ ही शासकीय स्कूल गेवरा बस्ती,कुसमुंडा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को तीन नग सायकल, पच्चीस नग स्कूली बैग, कॉपी किताब वा अन्य सामग्रियों के साथ दी गई और पच्चीस महिला और पच्चीस पुरुष सफाई कर्मियों को कपड़े और साड़ी प्रदान की गई।इन सभी कार्यों में मुख्य अतिथि के आसन पर श्रद्धा महिला मंडल,बिलासपुर की अध्ययक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा मंचस्थ हुई और ऊर्जा महिला समिति के सदस्यों का हौसला अफजाई की।श्रीमती मिश्रा वा उनके साथ बिलासपुर से आए अन्य सदस्यों ने गायत्री मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *