ऊंची पहाड़ी से गिरते इस Raft का वीडियो देख हलक में अटक जाएंगी सांसें

कुछ लोगों के लिए शौक बड़ी चीज होती है और वह अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसी तरह कुछ लोग एडवेंचर गेम्स के शौकीन होते हैं. किसी को पहाड़ों से कूदना पसंद होता है, तो किसी को आसमान में पंख लगा कर उड़ना. ऐसे ही कुछ डेयरिंग करतबबाजों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिनका करतब देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे और तारीफ करते नहीं थकेंगे.

ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में पानी की तेज रफ्तार के बीच कुछ लोग करतब दिखाते नजर आते हैं. ऊंची पहाड़ी से झर-झर कर बहता पानी जिसे देख कर किसी को भी डर लगना लाजिमी है, पानी की इस तेज रफ्तार के बीच कुछ लोगों को बोट लेकर छलांग लगाते देखा गया. जब ये छोटी सी बोट तेज रफ्तार के साथ पानी में गिरती है, तो कुछ पल के लिए तो ऐसा लगता है कि शायद ये कभी नहीं लौटेगी, लेकिन फिर कुछ पलों के बाद नाव और उस पर सवार शख्स सही सलामत वापस आते हैं और उसी जोश से आगे बढ़ते हैं.

ट्वीटर पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. शेयर किए जाने के बाद से इसे 22 सौ से अधिक बाद देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘ये बहादुरी और स्किल का कॉम्बिनेशन है.’ वीडियो पर कमेंट कर लोग भी इस बात को मान रहे हैं कि, ये सच में बहादुरी का काम है. एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, कमाल है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये बहादुरी है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *