उदय निधि स्टालिन के खिलाफ एसएसपी को एफआईआर के लिए सौंपा शिकायती आवेदन..

सनातनियों को मलेरिया, डेंगू और कोरोना से तुलना कर खत्म करने दिए बयान से सनातनियों में आक्रोश

जगदलपुर तमिलनाडु डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधी स्टेलिन के सनातनियों के विरुद्ध दिए गए अपमानजन और अनर्गल बयान को लेकर बुधवार को गोवर्धन मठ पूरी से सम्बन्ध आदित्यवाहनी-आनंदवाहनी के अलावा बस्तर अंचल के सनातनी बस्तर के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक को मंत्री उदयनिधी के विरुद्ध एफआईआर करने शिकायती आवेदन सौपा। एसएसपी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्तता के चलते उनके नाम से उल्लेखित आवेदन डीएसपी दिलीप खोंसले को सौप उचित कार्रवाई की मांग की। ततपश्चात कोतवाली थाना पहुंच सिटी टीआई राठौर को शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उपस्थित सनातनियो ने दोनों पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपना आक्रोश व्यक्त करते कहा भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जिसमे सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है। किंतु वर्षो से यह देखा जा रहा है कि आए दिन समुदाय विशेष द्वारा सनातनियो के विरुद्ध अशोभनीय,अनर्गल,असहनीय,धर्म के विरुद्ध बयानबाजी करना फैशन बन दिया गया है। इसका ताजा उदाहरण तमिलनाडु में डीएमके सरकार के मंत्री और वहां के मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधी सनातनियो के विरुद्ध अक्षम्य बयान देकर सनातनियो को उद्वेलित करने का काम किया। सनातनियो ने इस बयान की कठोर निंदा करते उन्हें मंत्री पद से अविलम्ब हटाने की मांग की है। उक्त मंत्री आज भी अपने बयान पर अडिग होने की बात स्वीकारी है। इस दौरान अनिल सामंत,दृशान चक्रबती, अशोक चौधरी,योगेश शुक्ला,बनमाली पाणीग्राही,राकेश रथ,किरण शुक्ला,अभय दीक्षित,रामाश्रय सिंह, संजय पांडे,सुरेश गुप्ता,खेमसिंह देवागन, संतोष तिपाठी, राकेश तिवारी, विकम यादव,पंकज मिश्रा,क्षमाकांत मिश्रा, उदय दुबे, राकेश साहू, रितेश सोनी,
अभय दास, नरेन्द्र पानीगही, मनोज पटेल, सत्यपकाश गुप्ता व अन्य सम्मलित थे।
बॉक्स……..नही हुआ एफआईआर तो होगा प्रदर्शन
सनातनियो के प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा आवेदन के बाद भी तमिलनाडु सरकार के मंत्री के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नही किया तो आने वाले दिनों में बस्तर अंचल के समस्त सनातनी बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। आवश्यक हुआ तो विरोध प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *