उत्पाती जंगली हाथी मिला अपने बिछड़े परिवार से, वन अमले ने ड्रोन कैमरे में कैद की तस्वीर
सतपाल सिंह
उत्पाती जंगली हाथी मिला अपने बिछड़े परिवार से, वन अमले ने ड्रोन कैमरे में कैद की तस्वीर… लिंक पर जाकर देखें वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=ZlGypyzbVFaDCuBZ
कोरबा – पिछले एक महिने से कोरबा, चांपा जांजगीर और बिलासपुर जिले के लोगों के लिए खौफ की वजह बन चुका जंगली हाथी आखिरकार अपने परिवार के सदस्य से मिल गया। कोरबा जिले के पुटका जंगल को पार कर बेला, बगमार,केसला और पतरापाली ग्राम होते हुए हाथी कोरबा जिले के मुहाने कुदमुरा पहुंचा। यहां बांस बाड़ी में पहले से विचरण कर रहे एक नर हाथी से उसकी मुलाकात हुई। जिसकी बीते बुधवार को वन विभाग ने अपने ड्रोन केमरे से तस्वीर ली है। हाथी दूसरे हाथी को पा कर बेहद शांत नजर आ रहा है। आशंका जताई जा रही है की हाथी अब वापस धर्मजयगढ़ के जंगलों में लौट जाएगा। आपको बता दें बीते 8 अगस्त को हाथी चांपा जांजगीर जिले से कोरबा के कोयलांचल क्षेत्र हरदीबाजार में दाखिल हुआ था और दाखिल होते ही ग्राम रलिया में एक महिला, ग्राम खेरभावना में दो महिला को मौत के घाट उतारने के बाद फिर से चांपा जांजगीर जिले के छाता जंगल में लगभग 15 से 20 दिन रहा जिसके बाद बिलासपुर जिले के सीपत सर्कल से होते हुए लगभग एक माह बाद कोरबा के पाली वनमण्डल क्षेत्र में दाखिल हुआ जहां फिर एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला जिसके बाद बागों होते हुए बालको वन परिक्षेत्र में दाखिल हुआ और एक महिला को भी मौत घाट उतार दिया। यहां से हाथी बेला,केसला होते हुए कुदमुरा पहुंचा। जहां बांस बाड़ी में दूसरे हाथी से जा मिला। एक अकेले हाथी ने तीन जिलों की लंबी परिक्रमा कर अपने परिवार को पा लिया है निश्चित रूप से इंसानों की बढ़ती आबादी से जंगल कट रहें है,वन्य जीव प्राणियों का घर रहवास क्षेत्र उजड़ रहा है जिससे वे आबादी वाले क्षेत्र में प्रवेश कर रहें हैं और इस तरह की घटनाएं हो रही है। इस हाथी को लेकर शुरुवात से अब तक की सभी वीडियो खबर हमने अपलोड की है। जिसे नीचे दिए लिंक पर जाकर देख सकते हैं…. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=ZlGypyzbVFaDCuBZ