उत्तराखण्ड गंगोत्री से दंडवत करते हुए रामेश्वरम जा रहा साधुओं का दल पहुंचा कोंडागांव

दिगंबर अखाड़ा से जुड़े वैष्णव धर्म के साधुओ का एक दल जो दंडवती करते हुए गंगोत्री से जल लेकर रामेश्वरम के लिए निकला है। यह 6 सदस्यी साधुओं का दल जिला मुख्यालय कोंडागांव पहुँचा।

 कोंडागांव– दिगंबर अखाड़ा से जुड़े वैष्णव धर्म के साधुओ का एक दल जो दंडवती करते हुए गंगोत्री से जल लेकर रामेश्वरम के लिए निकला है। यह 6 सदस्यी साधुओं का दल जिला मुख्यालय कोंडागांव पहुँचा। जिनका नगर में बाबा बर्फानी सेवा समिति के द्वारा स्वागत के बाद उन्हें स्थानीय शीतला मंदिर के समीप भवन में रुकवाया गया है। इस दल में तीन साधु दंडवत करते हुए रामेश्वरम की ओर जा रहे हैं।

जनकल्याण ही एकमात्र उद्देश्य
इन साधुओं ने बताया कि, उनका मात्र एक ही उद्देश्य है जनकल्याण। इसी उद्देश्य को लेकर वे पिछले तकरीबन सालभर से इसी तरह दंडवत करते हुए चलते जा रहे हैं आगे साधुओ ने बताया कि, वह गंगोत्री से 29 जून 2022 को निकले है और कब तक रामेश्वरम पहुंचेंगे यह उन्हें भी नहीं मालूम, लेकिन यह तो जरूर है कि, वह गंगोत्री का जल रामेश्वरम पहुंचकर जल से अभिषेक करेंगे। गुरुवार की अल सुबह साधुओं का यह दल कोंडागांव से आगे के लिए निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *