Chhattisgarh
उत्कल समाज भवन के रेनोवेशन कार्य का निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने किया भूमिपूजन
महापौर संजय पांडे द्वारा पहली मंजिल के ऊपर सर्व सुविधायुक्त दो कमरे एवं प्रसाधन कक्ष निर्माण करने प्रारंभिक स्वीकृति दी गई

रविन्द्र दास

रविन्द्र दास
जगदलपुर। उत्कल समाज भवन के बहुप्रतीक्षित रेनोवेशन कार्य का भूमिपूजन मंगलवार को निगम अध्यक्ष व पार्षदों द्वारा किया गया। प्रथम चरण में नीचे के हाल में टाईल्स लगाने के कार्य का विधिवत भूमिपूजन के साथ प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने कहा कि वे आगे भी समाज हित एवं भवन मरम्मत कार्य के लिए हर संभव सहयोग करते रहेंगे। वही शिवमंदिर वार्ड पार्षद निर्मल पानीग्राही व भैरमदेव वार्ड की पार्षद त्रिवेणी रंधारी ने भी समाज हित में आगे भी ऊपरी मंजिल के निर्माण व मरम्मत कार्य में हरसंभव सहयोग करने करने की बात कही। भूमिपूजन के अवसर पर उत्कल समाज अध्यक्ष राजेश दास, सचिव सुमित महापात्र, उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद तिवारी, संगठन सचिव रमेश नंद, कार्यकारिणी सदस्य राकेश रथ, महिला समिति सदस्य श्रीमती वीणा दास के अलावा समाज के वरिष्ठ सदस्य लोकनाथ दास, असीम दास, विजय बेवर्ता, ठेकेदार राहुल सोनी एवं अन्य मौजूद रहे।