Chhattisgarh
उत्कल समाज बस्तर संभाग के द्वारा वृहद प्रसाद वितरण, महाप्रभु के प्रसाद सेवा वितरण में महापौर एवं निगम अध्यक्ष भी पहुंचे

जगदलपुर । बस्तर गोंचा महापर्व के बाहुड़ा गोंचा के शुभ अवसर पर उत्कल समाज द्वारा सिरहासार चौक व भैरम मंदिर पंचपथ चौक में जगन्नाथ प्रभु का प्रसाद खजा श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। यह प्रथम अवसर है जब उत्कल समाज द्वारा खाजा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज उत्कल समाज द्वारा पांच किवंटल खजा व बूंदी प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया।