Chhattisgarh

उत्कल समाज बस्तर संभाग के द्वारा वृहद प्रसाद वितरण, महाप्रभु के प्रसाद सेवा वितरण में महापौर एवं निगम अध्यक्ष भी पहुंचे

 

जगदलपुर । बस्तर गोंचा महापर्व के बाहुड़ा गोंचा के शुभ अवसर पर उत्कल समाज द्वारा सिरहासार चौक व भैरम मंदिर पंचपथ चौक में जगन्नाथ प्रभु का प्रसाद खजा श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। यह प्रथम अवसर है जब उत्कल समाज द्वारा खाजा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज उत्कल समाज द्वारा पांच किवंटल खजा व बूंदी प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया।

 

इस दौरान श्रृद्धालुओं को प्रसाद सेवा वितरण में महापौर संजय पांडे, निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, निर्मल पानीग्राही, कुबेर देवांगन ,समाज अध्यक्ष राजेश दास, सचिव सुमित महापात्र, उपाध्यक्ष मथुरा तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज महापात्र, सांस्कृतिक सचिव मनीष श्रीवास्तव, कार्यालय सचिव अच्युत सामंत, कार्यकारणी सदस्य प्रदीप महापात्र, राकेश रथ, असीम दास, मीडिया प्रभारी रविन्द्र दास,उत्कल युवा विंग पवन मिश्रा, आशीष दास, महिला विंग से निरूपमा दास व महिला सदस्य एवं समाज के सदस्य उपस्थित थे।