Chhattisgarh

उत्कल समाज बस्तर संभाग के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का हुआ शपथ ग्रहण

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने दिलाई शपथ, सात पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

 

जगदलपुर । उत्कल समाज बस्तर संभाग के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरण सिंह देव व कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बस्तर महेश कश्यप ने की, कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथिगण नगर पालिक निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, एवं सिख समाज, तेलुगू समाज ,कायस्थ समाज ,कोस्टा समाज ,सुभाष वार्ड पार्षद कुबेर देवानंद, पार्षद पारुल बोथरा व अन्य समाज के वरिष्ठ जन एवं उत्कल समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे । प्रदेश अध्यक्ष ने उद्बोधन मे नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा युवा नेतृत्व समाज के लिए नई उम्मीदों एवं मंजिलों के साथ सोपान स्थापित करें ।उन्होंने कहा कि ” मेरा बाल्यकाल सुकमा में उत्कल समाज के लोगों के बीच ही रहा है। मैं उत्कल समाज के बीच ही पला बढ़ा हूं ,” .आप सभी मेरे स्नेही है , उत्कल वासी बस्तर में सैकड़ों वर्षो से निवासरत है बहुत पुराना इतिहास है। श्रीदेव ने कहा हमारा दायित्व है समाज को जब जो सहयोग होगा, वे तत्काल सहयोग करने की बात कही,। वहीं सांसद बस्तर महेश कश्यप ने संगठन के बल पर प्रकाश डालते हुए कहा संगठित समाज संपन्न और प्रभावशाली होता है, संगठन मे ही शक्ति ,सर्वविदित है ,सामाजिक समरसता एवं संस्कृति से संगठन मजबूत होता है । श्री कश्यप ने कहा समाज को जब भी सहयोग होगा मात्र आदेश करें ,पूरी सहयोग की बात कही ।

 

नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन समाज के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपनी ओर से समाज को डेढ़ लाख रुपए इस वर्ष से देने की घोषणा करते हैं ,और प्रतिवर्ष इस प्रकार अपनी ओर से समाज को जो सहयोग होगा वे करेंगे । इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत ओड़िसा के पारंपरिक  रीति नीति के अनुसार महिलाओं द्वारा विशेष ध्वनि के साथ तिलक चंदन लगाकर किया गया । आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया गया ,साथ ही समाज के प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं पुरुष बच्चे एवं अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

ज्ञात हो उत्कल समाज बस्तर संभाग का रजिस्ट्रेशन 1980 में समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया था ।इसके पश्चात प्रायः मनोनयन से ही पदाधिकारी चुने जाते रहे । प्रथम बार मतदान प्रक्रिया के द्वारा पदाधिकारीयों का चुनाव किया गया । जिसमें लगभग 80% लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई थी ।इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम को गरिमामय और कुशलता पूर्वक संपन्न किए जाने पर समाज के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है ,और आशा व्यक्त किया है , समाज युवा नेतृत्व के साथ नया आयाम स्थापित करेगी । समाज के अध्यक्ष राजेश दास ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा, समाज के सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ के सहयोग से समाज को एक नई दिशा और ऊंचाइयों में आगे ले जाने के प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन युवा सांस्कृतिक सचिव मनीष श्रीवास्तव के द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त सचिव सुमित महापात्र ने किया एवं अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया ।