इमली छापर रेल फाटक पर नही लाइट की व्यवस्था अंधेरे में खड़े होने मजबूर हैं आमजन,दिन में धूप से बचने भी नही कोई शेड

आखिर कब पूरा होगा यहां ओवर ब्रिज का काम…?
कोरबा – जिले की ऊर्जा नगरी अंतर्गत कुसमुंडा क्षेत्र की इमली छापर फटाक में अंधेरा पसरा हुआ है, हर 10 मिनट में बंद होने वाला रेल फाटक आधे आधे घंटे तक बंद रहता है,ऐसे में कॉलोनी आने जाने वाले लोग जिसमे महिलाएं भी शामिल रहती है। अंधेरे में उन्हें रुकना पड़ता है, फटाक के पास ही देशी शराब दुकान होने की वजह से कई शराबी और आदतन बदमाश प्रवित्ती के लोग यहां अंधेरे में खड़े रहते है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। रेल प्रबंधन अथवा जिमेदारों को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हुए फटाक पर रोशनी हेतु बिजली की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे लोगों को अंधेरे में खड़ा होना ना पड़े। इसके अलावा यहां शेड नही होने की वजह से दिन में लोगों को कड़ी धूप में खड़े रहना पड़ता है। आपको बता दें इसी इमली छापर में रेल फाटक पर ओवर ब्रिज बन रहा है जिसकी गति कछुए की चाल से भी कम है, वहीं इस ओवर ब्रिज की जद में कई दुकान और मकान आ रहे है, जमीन संबंधी निराकरण नहीं होने पर ओवर ब्रिज का कार्य यहां शुरू भी नहीं हो पाया है। केवल दोनो छोर पर कार्य चल रहा है। प्रशासन हो इस और ध्यान देते हुए जल्द से जल्द व्यवधानों का निपटान करते हुए ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में हो रही देरी को दूर करना चाहिए। जिससे यहां लोगों को राहत मिल सके। कोरबा कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत इसी इमली छापर चौक से कुचेना मोड तक की सड़क सकरी और गढ्डों से भरी हुई है ऐसे में यहां लोगों को आए दिन जाम और गढ्डों से दो चार होना पड़ता है।