इमली छापर पुल मरम्मत के लिए जीएम कुसमुंडा को जेसीसी सदस्य सुरजीत सिंह ने लिखा पत्र..
सतपाल सिंह

कोरबा – जिले के इमली छापर स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराने के लिए कोयला मजदूर सभा कुसमुंडा के क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार सदस्य सुरजीत सिंह (हैप्पी) ने कुसमुंडा महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र में कहा है की कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर इमली छापर स्थित खोलार नाले पर बना पुल क्षत्रिगस्त हो गया है। यह पुल कुसमुण्डा, बांकी मोगरा,गेवरा दीपका सहित एवं 4 – 5 अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाला एक मात्र पुलिया है जो कि अत्यंत क्षतिग्रस्त है। पुल पर गढ्डों के साथ साथ दोनो ओर की वाल टूट गई है। जिस वजह से कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है एवं जान माल का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। अतः इस पुल को अविलंब संज्ञान में लेकर उसका मरम्मती करण का कार्य करवाने अपील की गई है।