इतिहास में पहली बार पेंशनरों ने किया मंत्रालय का घेराव 

 बस्तर के पेंशनरों ने जंगी प्रदर्शन करते हुए की नारे बाजी


रायपुर inn24( रविंद्र दास )छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के आव्हान पर 10 अगस्त को पेंशनरों के द्वारा जंगी प्रदर्शन करते हुए मंत्रालय का घेराव किया गया ।
इस दौरान पेंशनरों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।
ज्ञात हो की कुछ दिनों पूर्व राज्य सरकार ने नियमित कर्मचारियों के लिए तो 9%महंगाई भत्ते का आदेश जारी किया किंतु सरकार बुजुर्ग पेंशनरों को भूल गई ।
जिससे पेंशनरों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है ।
मंत्रालय का घेराव करने बस्तर संभाग के बीजापुर,दंतेवाड़ा ,सुकमा ,नारायणपुर ,जगदलपुर एवम कोंडागांव जिलों से बड़ी संख्या में पेंशनर राजधानी कूच किए । इस अवसर पर आयोजित सभा में बस्तर संभाग से संभागीय अध्यक्ष रामनारायण ताटी ने भी संबोधित करते हुए पेंशनरों के हित में धारा 49 (6) को तत्काल विलोपित करने एवम लंबित 4%महंगाई राहत शीघ्र देने की मांग की ।
बड़े तादाद में मंत्रालय के समक्ष पेंशनर पहुंचकर नारेबाजी करने का असर सरकार पर तत्काल हुआ ।
शासन ने चर्चा के लिए पेंशनर प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया ।
चर्चा के बाद पेंशनर्स फेडरेशन के संयोजक वीरेंद्र नाम देव ने बताया कि अधिकारियों के साथ सार्थक चर्चा हुई शासन ने हमारे मांगों को जायज माना है ।
लंबित 04% महंगाई राहत देने मध्यप्रदेश सरकार से सहमति हेतु विगत दो अगस्त को पत्र प्रेषित किया जा चुका है ।
मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49( 6 ) विलोपित करने हेतु केंद्र सरकार से पत्राचार किया जा रहा है ।
बस्तर संभाग से आंदोलन में शामिल होने वालों में आर एन ताटी,आई सुधाकर राव , डी रामन्ना राव ,नागेश कापेवार , एल एस नाग ,रैमन दास झाड़ी , गुज्जा रमेश , आनकारी सुधाकर , पी एन उरकुडे ,मोहम्मद कासिम , एम सत्यनारायण ,कसीमुद्दीन खान ,शंभूनाथ देहारी ,दिवाकर द्विवेदी ,सुरेश कुमार घाटौडे,परिमल दास श्रीमती सरोज साहू एवम जयमनी ठाकुर शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *