आस्था और हर्षोंउल्लास के साथ निकाली जा रही है प्रभात फेरी
सुनील नादम
बिलासपुर -:आस्था और हर्षोंउल्लास के साथ निकाली जा रही है प्रभात फेरी* कहते हैं यूं तो सभी दिन ईश्वर के हैं किंतु कार्तिक मास श्रद्धा और भक्ति भाव के लिए एक विशेष महत्व रखता है इसी दरमियान प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धन गुरु नानक डेरा संत बबा थाहिरिया सिंग दरबार सिंधी कॉलोनी से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है जिसम नगर के अनेक क्षेत्रों से श्रद्धालु आस्था और विश्वास के साथ इस प्रभात फेरी में बढ़- चढ़ कर भाग ले रहे हैं दरबार साहब के प्रमुख भाई साहब मूलचंद नारवानी ने बताया कि 21 नवंबर से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी नगर के अनेक क्षेत्रों में भ्रमण करेगी .सप्ताह भर तक निकलने वाली के प्रभात फेरी में नगर के अनेक श्रद्धालु गण इसमें शामिल होते हैं इस क्रम में आज 23 नवंबर को प्रातः 5:00 बजे दरबार साहिब से प्रभात फेरी प्रारंभ कर सिंधी कॉलोनी, मुख्य डाकघर, मध्य नगरी, मसानगंज, इंदु चौक, जरहाभाटा होते हुए दरबार साहिब में समापन हुआ जहां पूज्य सिंधी पंचायत मसनगंज के अध्यक्ष बृजलाल नागदेव एवं पूरी पंचायत ने प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा कर सम्मान स्वागत करते हुए प्रसाद वितरण किया गया.भाई साहब मूलचंद नारवानी द्वारा विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई इसी प्रकार कल 24 नवंबर को प्रभात फेरी इंदु चौक, कुम्हारपारा, रोहिणी विहार, प्रियदर्शी नगर, गायत्री मंदिर ,अग्रसेन चौक होते हुए वापस दरबार साहिब में समापन होगी.दरबार साहब के सेवादार डा.हेमंत कलवानी ने प्रभात फेरी में नगर के श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की है. प्रभात फेरी को सफल बनाने में सोनू मूलचंदानी, डा.हेमंत कलवानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, विजय दुसेजा, राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी, नरेश मेहरचंदनी ,भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी, जगदीश जज्ञासी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्जपाल, कंचन रोहरा, पलक माखीजा, राखी लदनानी, वर्षा सुखीजा, कशिश जसवानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी, रमेश भागवानी, पिंकी नागवानी, डा. कुंदलदास सोमनानी, मुरली कुकरेजा, एवं अनेक सेवादारी सक्रिय है।