
आसमान में दिखा ‘एलियन का यान’, देखते ही भागने लगे कुत्ते, वायरल वीडियो सवाल उठा रहे हैं लोग!
हम इंसानों को लगता है कि पृथ्वी के बाहर भी दुनिया है. हालांकि, इसके सबूत कभी नहीं मिले हैं. कभी-कभी पृथ्वी पर कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिनके कारण लगता है कि वाकई में धरती पर एलियन्स का आना जाना रहता है. वैज्ञानिक और शोधार्थी अभी भी एलियन से जुड़ी रहस्यों पर शोध कर रहे हैं. कहा जाता है कि अमेरिका के एरिया 51 में एलियंस पर शोध हो रहे हैं. हालांकि, अमेरिकी सरकार कभी भी स्पष्ट रूप से इसकी जानकारी नहीं देती है. इन सबके बावजूद एलियन हमारे लिए अभी भी एक रहस्य बने हुए हैं. लोगों को लगता है कि एलियन वाकई में इस धरती पर मौजूद हैं. एक शोध में प्रकाशित तथ्यों से जानकारी मिली थी कि एलियन कई सालों से इस धरती पर मौजूद हैं. वो समुद्र के अंदर रहते हैं.
खैर, हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह एक एलियन का यान देखने को मिल जाता है. इस यान को देखने के बाद लोग हो रहे हैं हैरान. हालांकि, कई लोग इस वीडियो पर ही सवाल उठा रहे हैं. कुछ यूज़र्स का मानना है कि ये वीडियो एडिटेड है. हालांकि, कुछ लोगों का ये कहना है कि अगर वीडियो गलत है तो कुत्ते डरकर कैसे भाग रहे हैं. तमाम कमेंट्स को जानने से पहले आप पहले इस वीडियो को देखिए और तय कीजिए कि इसकी सच्चाई क्या है?
https://twitter.com/IHuntUFOs/status/1646151780122734593?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1646151780122734593%7Ctwgr%5E1f48775464a369eb25c647fb5c8e043b86002b0d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Faliens-vehicle-seen-in-the-sky-dogs-started-running-after-seeing-the-viral-video-people-are-raising-questions-3945659
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो कुत्ते दौड़कर आ रहे हैं. तभी आसमान में देखा जा सकता है कि एक यान नज़र आ रहा है. यह तश्तरीनुमा है. इस यान को देखने के बाद लोग बहुत ही डरे हुए हैं. इस वीडियो को 12 लाख देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.