आर्ट आफ लिविंग के कार्यक्रम में श्रीश्री रविशंकर जी महाराज के साथ मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष भी हुए शामिल

रायपुर । राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में गत दिवस रात्रि द आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित महासत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें आध्यात्मिक पूज्य गुरु श्रीश्री रविशंकर महाराज ने विशाल जनसमूह को आशीर्वचन दिए । इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के माध्यम से पूज्य गुरुजी ने भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
पूज्य गुरुजी श्रीश्री रवि शंकर महाराज की दीक्षा, जीवन को सरल और सुखमय बनाने के लिए ध्यान, साधना और सेवा के माध्यम से विश्व को नई दिशा और ज्ञान प्राप्त हो रही हैं। उनकी शिक्षाएँ आत्मिक शांति, आत्म-ज्ञान और मानवता के प्रति दायित्व की भावना सिखाती हैं।
कार्यक्रम में पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। जगदलपुर से भी बड़ी संख्या में गुरुजी के अनुयाई एवं शिष्यों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी ।