

प्रथम अखिल भारतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में आरक्षक धीरज पटेल का चयन कोरबा जिले के पुलिस विभाग से। 05 दिवसीय आयोजित होगी प्रतियोगिता लखनउ उत्तप्रदेश में।
पुलिस विभाग कोरबा अधि/जवानों समेत बास्केट संघ द्वारा स्पर्धा में चयनित होने के लिए श्री धीरज पटेल को दी गई बधाई एवं शुभकामनाएं। पुलिस मुख्यालय छ0ग0 नया रायपुर अटल नगर के पत्र पृ. क्रमांक- पुमु/अमनि/छसबल/मुख्या/ राय/से-10/आई/275-सी/25 दिनांक 02.04.2025 के माध्यम से प्रथम अखिल भारतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु कोरबा जिले के पुलिस विभाग से आरक्षक क्रमांक 486 धीरज पटेल का छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल पुलिस टीम में चयन किया गया है। उक्त प्रतियोगिता दिनांक 07/04/2025 से 11/04/2025 तक लखनउ उत्तरप्रदेश में आयोजित होनी है। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों/ जवानों एवं जिला बास्केटबॉल संघ के द्वारा आर. धीरज पटेल को उक्त स्पर्धा में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।