आयुष्मान हॉस्पिटल कोरबा में चिल्ड्रंस डे पर छोटे बच्चों का हुआ फ्री ओपीडी चेकअप
सतपाल सिंह

आयुष्मान हॉस्पिटल कोरबा में चिल्ड्रंस डे पर छोटे बच्चों का हुआ फ्री ओपीडी चेकअप..
कोरबा – शहर के हृदय स्थल शारदा विहार में संचालित आयुष्मान हॉस्पिटल में आज 14 नवंबर को चिल्ड्रन डे ( बाल दिवस) के अवसर पर छोटे बच्चों का निःशुल्क रूप से स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चे अपने परिजनों के साथ चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे। आयुष्मान हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि आज चिल्ड्रंस डे के अवसर पर छोटे बच्चों का फ्री कैंप लगाया गया था जिसमें लग भग 20 से 25 बच्चों का जांच किया गया। चेकअप के दौरान उन्हें सही खान पान, समय से सोने उठने और मोबाइल से दूर रहने संबंधी कई आवश्यक जानकारी भी दी गई। आपको बता दें आयुष्मान अस्पताल में हार्निया का दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन,स्तन दर्द, स्तन से पानी आने का ईलाज व ऑपरेशन,स्तन की गांठ, उतन कैंसर का ऑपरेशन, गले की गांठ का ऑपरेशन,पांव की फूली हुई नसों का ईलाज,पौरुष ग्रंथि की सर्जरी,बवासीर की सर्जरी,पित्ताशय की पथरी,फिशर फिस्टुला की सर्जरी, सभी प्रकार के आंतों के ऑपरेशन शरीर में किसी भी प्रकार की गांठ का ऑपरेशन, अन्य सभी जनरल सर्जटी के ऑपरेशन किया जाता है इसके अलावा अन्य उपलब्ध सुविधाएँ में गर्भावस्था की जांच एवं ईलाज,पीडियाट्रिक, मेडिसीन एवं क्रिटिकल केयर,नार्मल डिलीवटी विशेषज,सिजेरियन सेक्सन विशेष,लेप्रोस्कोपी द्वाटरा सभी प्रकार के ऑपरेशन,बच्चेदानी व अंडाशय की गठन का ऑपरेशन,माहवारी एवं किशोरावस्था की समस्या का ईलाज,स्त्री रोग संबंधित सभी प्रकार की कैंसर जांच का ईलाज,संतुलित एवं पोषक आहार तथा व्यायम की जानकारियां, प्रसव पूर्व या प्रसव के बाद समस्याओं की जांच व ईलाज पेरिमेनोपास, मेनोपॉज, पोस्ट मेनोपॉज,संबंधित समस्याओं का ईलाज शामिल है।





