आबकारी वृत्त जैजैपुर द्वारा अवैध शराब कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई*
कुल 35.74 लीटर देशी एवं महुआ शराब एवं 700 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त

सक्ती कलेक्टर के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक17/12/25 को आबकारी वृत्त जैजैपुर में दौरान गश्त मुखबिर द्वारा ग्राम *तुमीडीह में *जितेंद्र कुमार रात्रे पिता हेमचरण द्वारा अपने किराना दुकान में शराब का अवैध बिक्री की सूचना पर तत्काल मय स्टाफ जांच कार्यवाही करने पर उसके दुकान से संज्ञान आधिपत्य से कुल 5.74 लीटर देशी एवं महुआ शराब बरामद* होने पर धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया ।

ग्राम मल्दा थाना हसौद में डोंगिया तालाब के मेंड़ किनारे 6 प्लास्टिक पन्नी में भरी कुल 30 लीटर महुआ शराब एवं गड़ा हुआ 14 प्लास्टिक ड्रम में कुल 700 किलो ग्राम महुआ लाहन लावारिस अवस्था में बरामद होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण क़ायम कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त
जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान, मु आर रघुनाथ पैकरा, सैनिक भीम साहू, विरेंद्र यादव , आबकारी स्टाफ परसराम कहरा, बसंती का सराहनीय योगदान रहा ।





