आबकारी मंत्री कवासी लखमा का भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे पर तीखा हमला..कहा मैं सरोज पांडे को नेता नहीं मानता.

 

रायपुर INN24 ( रविन्द्र दास)चुनाव की तारीखों के नजदीक आते हैं सियासी बयान बाजी तेज प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सरोज पांडे पर किया तीखा हमला , कहा कि मैं सरोज पांडे को नेता नहीं मानता, वो केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए वे उलजुलूल बातें करती है ,अपने भिलाई दुर्ग क्षेत्र में जहां से वे प्रतिनिधित्व करती हैं उन्होंने आज तक किसी गरीब को काम नहीं दिलाया , ना ही ऐसा कोई उपलब्धि किया है, जिससे लोग कहें कि सरोज पांडे ने किया है..
केवल मीडिया सुर्खियों में बने रहने के लिए इस प्रकार की बातें करती है ,अपने आकाओं को खुश करने के लिए मीडिया बने रहने के लिए ऐसी बातें करती है.मीडिया के सरोज पांडे द्वारा गंगाजल लेकर शराबबंदी और जहरीली शराब से हुई मौतों पर किये सवाल पर मंत्री लखमा ने कहा कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट है छत्तीसगढ़ की जनता सब समझती
सरोज पांडे और रमन सिंह की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वीता
जग जाहिर है ,,दोनों एक दूसरे से आगे बढ़ने और मीडिया में बने रहने के लिए इस प्रकार बयान बाजी करते हैं .
साथ ही भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस पार्टी को परिवारवाद पार्टी कहती है आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जो एक गरीब परिवार से आते हैं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनके नेतृत्व में हमने दो राज्यों का चुनाव जीता, अब पांच राज्य भी उनके नेतृत्व में लड़कर जीतेंगे..

भाजपा द्वारा घोषित 21 नामों के घोषणा पर कहा कि सब के सब हारने वाले प्रत्याशी हैं..जल्द ही कांग्रेस की लिस्ट जारी की जाएगी हमारे पार्टी में सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया जाता है , और जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट का वितरण होगा..मोदी सरकार के विशेष सत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पांच राज्यों के चुनाव को देखकर मोदी सरकार विशेष सत्र बुला रही है लेकिन जनता ने पहले ही ठान लिया है कि कांग्रेस की सरकार बनाना है ,,आगे कहते हुए लखमा ने कहा छत्तीसगढ़ की बात करें तो छत्तीसगढ़ की जनता स्वयं कहती है भूपेश है तो भरोसा है..इससे बड़ा प्रमाण और विश्वास क्या होगा..शायद ही किसी मुख्यमंत्री को यह विश्वास मिला होगा .आज देश के सर्वश्रेष्ट मुख्यमंत्रीयों में भूपेश बघेल का नाम है..

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *