आप पार्टी के सहप्रभारी रंजन की उपस्थिति में लोगों ने थामा आप का दामन .. नरेन्द्र भवानी..

 

जगदलपुर inn24..आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे आज बिरिंगपाल पंचायत के पुजारी पारा मे आप पार्टी द्वारा कार्यकर्ता संवाद का कार्यक्रम रहा. जहां आप पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी रंजन वसावा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे !  सहप्रभारी की उपस्थिति मे भारी संख्या में लोग आप पार्टी का दामन थामा, वही सहप्रभारी ने लोगों को आपकी सदस्यता   पर कहा की गांव की हालात बेहद खराब है, ग्रामीणों की पानी व नाली सड़क की समस्या देखने सुनने को मिला, आखिर इतना लाखों करोड़ों रुपए सरकार खर्च कर रही है बावजूद ग्रामीण मुलभुत सुविधा के लिए तरस रहें ं बेहद चिंता का विषय है ! वही क्षेत्रीय विधायक कई कार्यक्रमों मे व्यस्त है और उन्ही की उदासीनता के कारण जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकरण की नींद मे होने के कारण क्षेत्र की जनता परेशान है ।पर जहाँ की भी शिकायत होगी,  जिला के पार्टी के नेताओ के द्वारा जल्द ही इन समस्याओ का निवारण हेतु करेंगे पहल !वही लोकसभा अध्यक्ष समीर खान एवं तरुणा बेदरकर ने कहा की आप पार्टी का बढ़ता कारवां बढ़ता ही जा रहा है,

वही क्षेत्र मे विकास की गंगा बह रही की बातों को घूम घूम कर क्षेत्रीय विधायक बोलने वाले जरा सच्चाई से अवगत हो जाइये क्योंकि क्षेत्र की जनता मुलभुत सुविधाओ से वंचित है !

हमारी आप पार्टी लगातार ऐसी सभी मुलभुत सुविधाओ की समस्या का निवारण हेतु कार्यरत है !

पार्टी मे प्रवेश करने वाले श्री मंगलू बघेल, लूदरा कोरराम, अशोक कश्यप, वेन्काट्सश्वर राव, एवं अन्य कई साथीयों ने प्रवेश किया !

कार्यक्रम मे मुख्यरूप से उपस्थित :- लोकसभा अध्यक्ष समीर खान, लोकसभा सचिव तरुणा साबेबेदरकर, बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, बस्तर जिला सचिव जगमोहन बघेल, दरभा ब्लॉक अध्यक्ष प्रमुल कश्यप, नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष तरुण सेन, जगदलपुर ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सिंह,नानगुर ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर कश्यप,चन्द्रिका दादा, रमेश गोयल, मोहसिन खान, उत्तम शुभन्स,रतन कश्यप, शिवा स्वर्णकार, घनश्याम सोनी, मनोज नागवंसी, चंदा राव सुनील, एवं अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे !

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *