आपसी प्रेम व सौहार्द का त्यौहार है होली- श्रीमती रामीन सोनवाने
ग्राम पंचायत बड़े सीपत में सरपंच रामीन सोनवाने ने ग्रामवासियों को दी होली की शुभकामनाएं ...

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती :: होली के दिन दिल मिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं। रंगों का त्यौहार होली को समर्पित हिन्दी सिनेमा का यह अमर नग्मा होली के महत्व को रेखांकित करता है। होली के दिन लोग आपसी भेदभाव व द्वेष को भूलकर एक दूसरे को रंग लगाकर अपनत्व के भाव को प्रदर्शित करते हैं। इससे समाज में लोगों के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्द को बल मिलता है। यह बातें होली के पूर्व संध्या पर ग्राम पंचायत बड़े सीपत के सरपंच श्रीमती रामीन सोनवाने ने कही है। सरपंच श्रीमती रामीन ने इस मौके पर ग्राम पंचायत बड़े सीपत सहित क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना से होली मनाने की बात कही। बात करें रंगों का पर्व होली के पौराणिक महत्व की तो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार होलिका को यह वरदान प्राप्त था कि वह अग्नि में नहीं जल सकती। उसने प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि में प्रवेश किया लेकिन भगवान की कृपा से प्रहलाद सकुशल सुरक्षित बाहर निकला और होलिका जलकर भस्म हो गई। इसी के स्मृति में प्रतिवर्ष होलिका दहन का आयोजन किया जाता है।