आनंद वाहिनी आदित्य वाहिनी के कर्म कर्ताओं ने आंवला नवमी पर किए वृहद आयोजन..
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) जगद्गुरु शंकराचार्य के अनुयायी आनंद वाहिनी आदित्य वाहिनी के सदस्य लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर पर एकत्र होकर आंवला नवमी का पर्व मनाया! जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज पुरी पीठाधीश्वर के मार्गदर्शन में आनंद वाहिनीं और आदित्य वाहिनी के सदस्यों द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थित आंवले के पेड़ पर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया..
सुबह से ही बड़ी संख्या में सदस्य गण मंदिर परिसर पर एकत्र होकर आंवले पेड़ की पूजा अर्चना किए.. और प्रसाद और भंडारे का भोग ग्रहण किए.
लगभग 3000 से ज्यादा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया..
आपको बता दें हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज देश भर के भ्रमण पर रहे हैं..
भारत को हिंदू राष्ट्र
निर्माण की ओर अग्रसर करने दृढ़ संकल्पित है ..
सनातन संस्कृति को अक्षुण्ण रखने और धार्मिक आयोजनों को हिंदू समाज में सर्वव्यापी बनाने आदित्य वाहिनी और आनंद वाहिनी के कर्मठ सदस्य सदैव तत्पर रहते हैं..आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे युवा बुजुर्ग सभी ने पूजा अनुष्ठान में उपस्थित होकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाया..