Chhattisgarh

आनंद नगर से जुड़ जाएगा भैरोताल, 2 करोड़ 60 लाख की लागत से खोलार नाले में बनेगा पुल पूर्व पार्षद की पहल लाई रंग, वार्डवासियों को मिलेगी राहत..

सतपाल सिंह

आनंद नगर से जुड़ जाएगा भैरोताल, 2 करोड़ 60 लाख की लागत से खोलार नाले में बनेगा पुल

पूर्व पार्षद की पहल लाई रंग, वार्डवासियों को मिलेगी राहत..

कोरबा नगर निगम अंतर्गत आनंदनगर को भैरोताल कपाटमुड़ा से जोड़ने व बाजार आने जाने खोलार नाले में पुल के अभाव में लोगों को तीन किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता था। पूर्व पार्षद सुश्री सुरती कुलदीप द्वारा वर्ष 2019 निगम चुनाव में जनता से वादा किया गया था, की वे इस पुल का निर्माण करवाएंगी। लगातार इस मुद्दे को शासन प्रशासन के समक्ष लगातार उठाते भी रहीं। छत्तीसगढ़ सेतु विभाग से 2021 में सर्वे कर 3 करोड़ 13 लाख 24 रुपए लागत की स्वीकृति प्रदान की गई थी, परंतु कोविड महामारी के कारण टेंडर प्रक्रिया लंबित हो गई। तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सन 2023 में संशोधन के साथ टेंडर जारी किया गया था, परंतु विधान सभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने तथा चुनाव उपरांत सरकार बदल जाने के कारण फिर से प्रक्रिया लंबित हो गई । अब वर्तमान में कोरबा विधायक व मंत्री माननीय लखन देवांगन से सुरती कुलदीप ने टेंडर प्रक्रिया में देरी और इस वजह से क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए पुनः कार्य पर ध्यान देने अनुरोध किया था, जिस कर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि से टेंडर वर्क आर्डर कर निर्माण प्रारंभ किया जा रहा है।जो कि क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। उक्त कार्य में निश्चित रूप से पूर्व पार्षद की विकासशील सोच का परिणाम है कि क्षेत्रवासियों को पुल के रूप में बेहतर सुविधा मिलने जा रही है।