आदिवासी छात्राओं के साथ पढ़ाई के नाम से शोषण नही सहेंगे. तरुणा साबे

दरभा शिक्षा अधिकारी कार्यलय से लगा हुआ है छात्रावास फिर भी अधिकारी ने अबतक समस्याओं पर नही ली सुध-तरुणा साबे

जगदलपुर inn24 आम आदमी पार्टी नेत्री तरुणा साबे बेदरकर व टीम के द्वारा बस्तर जिला के दरभा ब्लॉक के दरभा स्थित आदर्श प्री पोस्ट मेट्रिक आदिवासी छात्रावास का अचौक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान छात्रवास में अनेक अनियमतायें पाई गई है।
तरुणा ने बताया कि आदिवासी छात्रावास में छात्राओं को पढ़ाई हेतु अनेक सुविधाएं सरकार के द्वारा दी जाती है लेकिन बस्तर के अंदर प्रशासन आदिवासी छात्राओं की सुध भी नही लेती है।
दरभा के छात्रावास की छात्राओं को अपने नित्य कर्म के लिए छात्रावास से बाहर जाकर पानी भरना पड़ता है ऐसे में बच्चियों के सुरक्षा पर भी सवाल उठता है।क्या बच्चियों की सुरक्षा को ताक में नही रख रहा प्रशासन?
तरुणा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने बताया व पाया कि बोर की व्यवस्था है लेकिन सालों से बोर में पानी नही आता है इसके बावजूद भी प्रशासन छात्राओं के लिए पानी की व्यवस्था नही करा पा रही है ।बच्चियां जो कि 6वी से लेकर 12वी तक की अपने नित्य कामों जैसे नहाना,टॉयलेट ,कपड़ा व अन्य कामों के लिए छात्रावास से लगभग 500 मीटर दूर रोड में बने हैडपम्प से पानी भरने को मजबूर है। बच्चियों के शयन कक्ष में पंखे खराब लाइट की सही व्यवस्था नही लेकिन सुध लेने वाला कोई नही है।निरीक्षण के दौरान पानी की मशीन भी बन्द हालात में पाई गई जो अबतक बन्द पड़ी है।निरीक्षण के दौरान हरेक जगह पर छात्राएं काम करते नजर आई।
तरुणा साबे ने बताया कि अधीक्षक को पूछने पर इधर उधर की बात और सफाई कर्मी के छुट्टी पर जाने की बात कही गई।इसके विपरीत बच्चियों ने रोजाना साफ सफाई व काम करने की बात कही।आगे तरुणा ने कहा कि लेकिन छात्रवास के बाजू में ही खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यलय स्तिथ है कार्यलय में मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी को इन बालिकाओं की परेशानी नही दिखाई देती है।अधीक्षक से पूछने पर बताया कि पानी हेतु बार बार आवेदन दिया गया है लेकिन अबतक पानी की व्यवस्था सही नही किया गया है।

आगे तरुणा ने सरकार और प्रशासन को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार बाल मजदूरी को अपराध मानती है ।और दूसरी तरफ इनके की अधिकारियों द्वारा बालिकाओं से छात्रावास में झाड़ू पोझा व बाथरूम टॉयलेट साफ कराने पर कोई गुरेज नही किया जाता है।
तरुणा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के रहते यंहा की छोटी छोटी बच्चियों को झाड़ू पोछा बाथरूम साफ कराया जाता है।इससे पहले भी जगदलपुर के नेहरू छात्रावास की बच्चियों को अधीक्षक द्वारा घर के काम कराने की शिकायत की गई थी और मांग की गई थी कि सभी बस्तर के छात्रवास में इस तरह की गतिविधियों पर नियंत्रण किया व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।लेकिन पुनः इस तरह का मामला सामने आने पर जिला प्रशासन के उदासीन रवैया पर मोहर लग जाता है।
आम आदमी पार्टी नेत्री तरुणा साबे ने कहा कि बार बार पढ़ाई के नाम पर यंहा के आदिवासी छात्राओं के साथ मजदूरों की तरह काम कराया जाता है बार बार शिकायत के बाद भी अगर जिम्मेदार अधिकारी इस पर कार्यवाही नही करते और व्यवस्था नही सुधारते है तो आम आदमी पार्टी इन बच्चियों के लिए उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *