ChhattisgarhKorba

आदर्श नगर कुसमुंडा में आज महा गरबा का आयोजन, शारदा टेलीकॉम द्वारा सभी को दिया जायेगा गिफ्ट

आदर्श नगर कुसमुंडा में आज महा गरबा का आयोजन, शारदा टेलीकॉम द्वारा सभी को दिया जायेगा गिफ्ट

आदर्श नगर कुसमुंडा इंदिरा स्टेडियम में मां कुष्मांडा दी मंदिर के नाम से हर साल समिति के द्वारा ओपन गरबा का आयोजन किया जाता है जिसमें नगर व आसपास के महिला वहां बच्चे मिलकर ओपन गरबा का आनंद वह गरबा करते हैं।

यह ओपन गरबा नवरात्रि के प्रारंभ से चालू किया जाता है और चौपाटी मेला बच्चों को झूलने का व्यवस्था भी समिति के द्वारा कराया जाता है।

बात करें मंदिर की तो रोजाना 7 से 7:30 के बीच माता का आरती किया जाता है और मनोकामना जोत भी जलता है। इस वर्ष मां कुष्मांडा दी समिति ने 1 अक्टूबर को महा गरबा का आयोजन किया है जिसमें बंपर उपहार कोरबा शारदा टेलीकॉम के द्वारा दिया जा रहा है और उसे दिन फैंसी ड्रेस का थीम भी है जिसमें जो भी महिलाएं बनना चाहती हैं वह बनकर आ सकती हैं समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र आदिले ने बताया कि इस सीजन 6 में नगर वासियों बढ़ चढ़कर हिसा ले रहे हैं।उनका मनो बल बढ़ाने के लिए रोजाना उपहार देते हैं इस सीजन 6 में शारदा टेलीकॉम ss प्लाजा कोरबा की ओर से बंपर प्राइस रखा गया है। इस कार्यकम में मुख्य अतिथि वार्ड 25 के पार्षद तेज प्रताप सिंह पूर्व पार्षद अजय प्रसाद, पूर्वांचल समिति कुसमुंडा के अध्यक्ष संजय पांडे, अभिषेक आनंद शर्मा युवा नेता, श्रम जीवी पत्रकार संघ कुसमुंडा अध्यक्ष ओम गभेल , पूर्व पार्षद शहीद कुजूर युवा नेता रूपेश राजपूत पार्षद पति देव साहू, समाज सेवी अश्वनी राज साबू,अमिया मिश्रा बीएमएस नेता,श्रम जीवी पत्रकार कोरबा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक आदिले उपस्थित रहेंगे।