आत्मानंद स्कूल में फिर हादसा, बच्चें का फुटा सिर, अस्पताल में चल रहा इलाज
राजू सैनी की खबर
आत्मानंद स्कूल में फिर हादसा, बच्चें का फुटा सिर, अस्पताल में चल रहा इलाज..;
कोरबा – जिले के बाँकी मोंगरा क्षेत्र अंतर्गत मोंगरा बस्ती स्थित आत्मानंद स्कूल हादसों की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है लगातार इस स्कूल में दो हादसे हो गए। आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व ही एक तीसरी क्लास की छात्रा के ऊपर पंखा गिरने से चोट लगने पर घायल हो गई थी और आज का ताजा मामला इस स्कूल में खेलते वक्त कक्षा चौथी का छात्र कोमल कर्ष उम्र 8 वर्ष पिता शिवनारायण कर्ष कुदरीपारा बाँकी मोंगरा निवासी का खेलते वक्त सर पर गंभीर चोटे आई जिसे 7 टांके लगी है इस तरह लगातार दो घटनाएं आत्मानंद स्कूल में हो चुकी हैं पता नहीं आत्मानंद प्रबंधन अपने इस स्कूल में किस तरह का व्यवस्था बनाए हुए हैं की आए दिन बच्चों को लगातार चोटें आ रही है यह पर सोचने वाली बात है। इसमें लापरवाही किसकी है क्या प्रबंधन बच्चों की देखरेख सही तरीके से नहीं कर रहा या फिर शाला प्रबंधन अपने कार्यों में इतना मस्त है की इतनी गंभीर घटनाएं होने के बाद भी उदासीन बना हुआ है क्या इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।