Chhattisgarh
आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के जूनियर्स ने दी सीनियर्स को फेयरवेल…
आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के जूनियर्स ने दी सीनियर्स को फेयरवेल...
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय में बारहवीं के बच्चों को ग्यारहवीं के बच्चों ने विदाई फेयरवेल दिया, 12 वीं बोर्ड परीक्षाएं निकट आ चुकी हैं जिसके चलते 11वीं के बच्चों एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी शुभकामनाएं और बच्चों के उज्जवल भविष्य के कामना के लिए एक भव्य आयोजन किया , जिसमें प्राचार्या मनीषा खत्री ने 12वीं के बच्चों के द्वारा किए गए अनेकों उपलब्धियां जिससे स्कूल का नाम रौशन हुआ उन गौरान्वित क्षणो का उल्लेख किया ,और बच्चों को आगे के बेहतर भविष्य और उच्च शिक्षा की शुभकामनाए दी.
Also Read:- Bank Account : एक से ज्यादा बैंक अकाउंट वाले हो जाएं सावधान, जानिये RBI का नियम