आत्महत्या का प्रयास कोमा अवस्था में लाई बच्ची को मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की टीम ने दिया नया जीवन
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) सुकमा की 12 वर्षीय बच्ची घर में किसी बात को लेकर डांट फटकार से नाराज होकर 15 नवंबर को (आत्महत्या ) फांसी लगा ली थी, जिसे जिला अस्पताल सुकमा मे गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था, बच्ची की गंभीर अवस्था को देखकर जगदलपुर रेफर किया गया , अचेत (कोमा) अवस्था में 16 तारीख रात्रि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया,जहां डॉक्टरों की टीम ने गहन इन्टेसिव इलाज किया, जिससे बच्ची की स्थिति में सुधार होने पर डॉक्टरो ने काफी समझाया और जीवन में दोबारा ऐसी हरकत ना करने की समझाइश दी,डॉक्टरों की टीम में क्रमशः डॉ. मंडावी, डां हर्ष , डाँ बबीता ,डॉ तुषार ,डॉ इशिता, डॉक्टर इस्काट और डॉ अनुरूप साहू की टीम ने बच्ची का सफल इलाज किया,परिजनों ने डॉक्टरों की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया..